राजस्थान‌ वासियों को अयोध्या में रामलला के पावन दर्शन सुलभ करवाने में मदद‌गार रहे भजनलाल शर्मा

मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने अयोध्या में रामलला के दर्शन किये

अयोध्या में राम मंदिर लगभग 500 साल पुराना मुद्दा या यूं कहें करोड़ों भारतवासियों का सपना रहा है, जिसे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने पूरा करने का संकल्प लिया था और इस स्वप्न को प्रधानमंत्री ने बहुत ही भव्यरूप से साकार किया। 22 जनवरी, 2024 का दिन समस्त भारतवासियों के लिए ऐतिहासिक क्षण बन गया। इस दिन हजारों यज्ञों की आहुति के बीच पूरे विधि विधान के साथ प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने राम लला की प्राण प्रतिष्ठा की। यह वह क्षण था जब अमीर से लेकर गरीब सबके दिल से "जय श्री राम" "जय श्री राम" की आवाज आ रही थी। फिल्म जगत, खेल जगत, उद्योग जगत के सभी दिग्गज इस समय अयोध्या में उपस्थित थे, पूरे देशवासियों ने दीप जलाकर इस दिन दिवाली मनाई थी। मिस्टर सीएम भजनलाल शर्मा ने इस ऐतिहासिक दिन मंदिर तक सभी की आसानी से पहुँच सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न घोषणाएं की थीं।

Physical Support
पर्यावरण हमारा साथी है

यह हमारी धरती को दुष्प्रभावों से बचाकर हमारे जीवन को सुरक्षित रखता है। आइए, क्लाइमेट चेंज से कमजोर हुए पर्यावरण की सार-संभाल करके इसके प्रति अपनी परवाह प्रकट करें।


अयोध्या राम मंदिर के मॉडल के साथ मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा, मुख्य सचिव श्री सुधांश पंत (दाएं) तथा सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ (बाएँ)

रामलला के साथ, यह होली रही कुछ ख़ास

हाल ही होली का पर्व पूरे भारतवर्ष में बड़ी धूम-धाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। लेकिन अयोध्या निवासियों और वहां दर्शन के लिए पहुंचे श्रद्धालुओं के लिए यह होली का पर्व खास रहा क्योंकि यह वो क्षण था जब 500 वर्ष बाद प्रभु श्री राम ने होली खेली। रामलला के दर्शन कर लोग प्रफुल्लित हैं। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी रामलला के स्वरूप बच्चों के साथ होली खेलकर इस अवसर को और आनंदमय बनाया।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बच्चों के साथ खेली होली

मंदिर निर्माण में राजस्थान का रहा सहयोग

राजस्थान का भी अयोध्या से जुड़ाव रहा है। भगवान राम के इस भव्य मंदिर को मिस्टर सीएम सर के गृह जिले भरतपुर के बलुआ पत्थर से गुलाबी रंग दिया गया। मंदिर के निर्माण के लिए भरतपुर से 4.7 लाख घन फीट बलुआ पत्थर अयोध्या भेजा गया था। इस पत्थर ने राम मंदिर में गुलाबी रंग देकर इसकी खूबसूरती में चार चांद लगा दिए। मकराना से भी संगमरमर पत्थर भेजा गया। इतिहास की दृष्टि से भी राजस्थान अयोध्या से जुड़ा हुआ है। प्रदेश के कई लोग थे, जिन्होंने कारसेवक के रूप में अपनी भागीदारी निभाई थी। वर्तमान मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने भी कारसेवक के रूप में अपनी सेवा दी थी। यही नहीं, राजस्थान वासियों को अयोध्या धाम पहुंचाने का कार्य भी सीएम भजनलाल शर्मा कर रहे हैं। प्रदेश की संस्कृति को आगे बढ़ाना भी मिस्टर सीएम सर के 5D फोकस मॉडल का एक अहम भाग है।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जयपुर से अयोध्या रामलला दर्शन हेतु संचालित बस सेवा को हरी झंडी दिखाई

मिस्टर सीएम सर के नेतृत्व में रामलला के दर्शन

राज्य के सभी संभागों से अयोध्या धाम के लिए बस सेवा का संचालन किया जा रहा है। राज्य के हजारों वरिष्ठ नागरिकों को विभिन्न तीर्थ स्थलों के साथ-साथ रामलला के दर्शन करवाए जा चुके हैं। राज्य से अयोध्या के लिए हवाई सेवा के साथ साथ ट्रेन का भी संचालन किया जा रहा है। राजस्थान में मिस्टर सीएम सर के नेतृत्व में डबल इंजन सरकार के प्रयासों से ही संभव हो पाया है कि आमजन प्रभु श्री राम के दर्शन कर रहे हैं।

पानी पिलाओ इवेंट
भयंकर गर्मी में जरूरतमंदों के लिए पेयजल की व्यवस्था करने हेतु हमारी सोशल इवेंट टीम का सहयोग प्राप्त करने के लिए अपनी डिटेल भरकर गेट सपोर्ट बटन पर क्लिक करें।
Details :