ईआरसीपी से विकास की गंगा बहाकर पूर्वी राजस्थान को समृद्ध करने वाले भगीरथ भजनलाल शर्मा

संशोधित पार्वती-कालीसिंध-चंबल-ईस्टर्न राजस्थान कैनाल लिंक प्रोजेक्ट पर भजनलाल शर्मा का भाषण

कहते हैं “समस्या है तो उसका समाधान भी है" लेकिन महत्वपूर्ण बात यह है कि समस्या को हल करने की आपकी मंशा है या नहीं। उक्त कथन पूर्वी राजस्थान के ईआरसीपी प्रोजेक्ट पर फिट बैठता है। इस क्षेत्र के लाखों लोगों के लिए यह प्रोजेक्ट किसी वरदान से कम नहीं है। लेकिन इस वरदान की प्राप्ति इस क्षेत्र के लोगों को सिर्फ इसलिए नहीं हो पा रही थी कि नेताओं की मंशा नहीं थी। इंतजार करते-करते पूर्वी राजस्थान के लोग थक चुके थे। लोगों को बदलाव चाहिए था। इसलिए वर्ष 2023 के माह दिसंबर में पूर्ण बहुमत के साथ डबल इंजन सरकार पर भरोसा दिखाया और मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में सरकार बनाई। भजनलाल सरकार ने जल प्रबंधन को लेकर 5D फोकस मॉडल तैयार किया और परियोजना को अंजाम तक पहुंचाने की तैयारी शुरू की।

Physical Support
पर्यावरण हमारा साथी है

यह हमारी धरती को दुष्प्रभावों से बचाकर हमारे जीवन को सुरक्षित रखता है। आइए, क्लाइमेट चेंज से कमजोर हुए पर्यावरण की सार-संभाल करके इसके प्रति अपनी परवाह प्रकट करें।


राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव की वार्ता

आपसी सहयोग से शुरू हुआ कार्य

इसे किस्मत का लेखा ही कहें कि प्रदेश में इन्हीं के नेतृत्व में जल से मुहूर्त हुआ और पूर्वी राजस्थान के लोगों की नव वर्ष 2024 में आस जगी। 28 जनवरी, 2024 का दिन पूर्वी राजस्थान के लोगों के लिए ऐतिहासिक क्षण था, क्योंकि इस दिन मिस्टर सीएम सर के नेतृत्व में संशोधित पार्वती-कालीसिंध-चंबल-ईस्टर्न राजस्थान कैनाल लिंक प्रोजेक्ट (ERCP) पर राजस्थान, मध्य प्रदेश और केंद्र सरकार के बीच समझौता पत्र पर हस्ताक्षर हुए। इसके पश्चात राज्य में प्रोजेक्ट पर कार्य भी शुरू हो गया है। इस परियोजना को पूर्ण करने में केंद्र सरकार भी पूर्ण सहयोग कर रही है।

केंद्र और राज्य सरकार के सम्मिलित प्रयासों से साकार हुई ईआरसीपी

वृहद् परियोजना के लिए वृहद् बजट भी

मिस्टर सीएम की इस प्रोजेक्ट को लेकर प्रतिबद्धता का ही परिणाम है कि अब परियोजना की राशि भी बढ़ाकर 45 हजार करोड़ रूपए की गई है। ईआरसीपी के कार्य की प्रगति और सीएम भजनलाल सर के 5D फोकस मॉडल के तहत 5 वर्षों में इस परियोजना को पूर्ण करने के लक्ष्य और भगीरथ प्रयास के आधार पर यह कहा जा सकता है कि पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना के तहत 21 जिलों के लाखों लोगों की ना सिर्फ प्यास बुझेगी, बल्कि उन्हें सिंचाई के लिए जल भी उपलब्ध होगा।

केंद्रीय जल शक्ति मंत्री और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा ईआरसीपी का हवाई सर्वेक्षण

भागीरथ भजनलाल के नेतृत्व से शुरू हुआ ईआरसीपी कार्य

पूर्वी जिलों के लिए जीवनदायिनी इस महत्वाकांक्षी योजना को धरातल पर उतारने के लिए भी अब राज्य सरकार पूरी मुस्तैदी से काम कर रही है। सीएम भजनलाल ने ईआरसीपी प्रोजेक्ट का दौरा कर अधिकारियों को तीव्र गति से काम करने के निर्देश दिए हैं। जल्द ही संशोधित प्रोजेक्ट का सपना साकार रूप लेने लगेगा। 21 जिलों को पानी उपलब्ध कराने वाली यह परियोजना न सिर्फ प्रदेश में विकास के द्वार खोलेगी बल्कि यह आगामी कई दशकों तक जनता की प्यास बुझाने का काम भी करेगी। राजस्थान के लिए भगीरथ बने भजनलाल शर्मा की अपनी ज़िम्मेदारियों को निभाने और जन हितों को सर्वोपरी रखने की भावना का प्रतिफल है कि ERCP सहित अन्य किये गए जल समझौते भारत के सबसे मेगा वाटर प्रोजेक्ट्स बनने जा रहे हैं।

पानी पिलाओ इवेंट
भयंकर गर्मी में जरूरतमंदों के लिए पेयजल की व्यवस्था करने हेतु हमारी सोशल इवेंट टीम का सहयोग प्राप्त करने के लिए अपनी डिटेल भरकर गेट सपोर्ट बटन पर क्लिक करें।
Details :