सीएम भजनलाल शर्मा द्वारा जनता से किये गए वादों और उनको पूरा करने के लिए किये जा रहे निर्णय एवं धरातल पर चल रहे कार्यों को व्यक्त करने वाली तस्वीरों को प्रस्तुत करने हेतु 'एक्सप्रेसिव इमेज' नामक विशेष सेक्शन SNS प्लेटफार्म पर बनकर तैयार है। फिलहाल इसमें राजस्थान प्रदेश की भाजपा सरकार के 5D फोकस पर आधारित दूरदर्शी, समर्पित और विकासोन्मुखी एकाग्रता को प्रदर्शित करती हुई सीएम शर्मा के ERCP जल समझौतों की तस्वीरें प्रकाशित की गई हैं। इन तस्वीरों में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा उद्योग, सिंचाई और पेयजल के लिए किए गए प्रदेश के बड़े जल प्रोजेक्ट्स में सीएम के प्रयासों को पोस्टर स्वरूप में प्रदर्शित किया गया है। आने वाले समय में इस विशेष सेक्शन के माध्यम से मिस्टर सीएम के प्रयास और बदलते राजस्थान की तस्वीर लोगों को प्रदर्शित हो सकेगी। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार ने प्रदेश की जनता के लिए अनेक जनहितकारी कार्यों को अंजाम दिया है। 'एक्सप्रेसिव इमेज' सेक्शन की शुरुआत का मुख्य उदेश्य भाजपा सरकार के इस निर्णायक व्यक्तित्व के व्यापक जनहित कार्यों की हकीकत को SNS प्लेटफार्म के 'एक्सप्रेसिव इमेज' सेक्शन में इमेज तथा ग्राफिक फॉर्मेट में सर्व करना है।
SNS प्लेटफार्म पर पहले से मौजूद 'ऑडियो', 'वीडियो' और 'आर्टिकल्स' सेक्शन के माध्यम से मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा किये गए जनहित के कार्यों जैसे SIT का गठन, ईआरसीपी हेतु भगीरथी प्रयास आदि को सॉन्ग , पॉडकास्ट एवं ग्राउंड रिपोर्ट के द्वारा जनता को सर्व किया जा रहा है।
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के SNS प्लेटफ़ॉर्म मिस्टर सीएम द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर एक महत्वपूर्ण पहल की गई है, जिसका उद्देश्य राजस्थान के लोगों को जलवायु परिवर्तन के दुष्प्रभाव से बचाव के साथ ही सम्पूर्ण क्षेत्र को जल संपन्न बनाने के लिए जागरूक करना है। इसी संदर्भ में SNS प्लेटफॉर्म पर एक आर्टिकल "क्लाइमेट चेंज एवं जल संकट का स्थाई समाधान है ERCP जल समझौता।" भी प्रस्तुत किया गया है, जो ERCP जल समझौतों और पानी के महत्व पर आधारित है। यह आर्टिकल जलवायु परिवर्तन के दुष्प्रभावों को संज्ञान में लेते हुए, समाज को जल संरक्षण की महत्वपूर्णता पर जागरूक करने का उद्देश्य रखता है। इसके अतिरिक्त एसएनएस प्लेटफॉर्म पर विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर इस उत्कृष्ट पहल के तहत "पानी पिलाओ" इवेंट नाम से कैंपेन का लॉन्च किया गया है। इस अभियान में जनता को भागीदारी के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है और इसे विभिन्न सेक्शनों में विभाजित भी किया गया है। इस कैंपेन में जनता की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए लीडर बनें, डिजिटल सपोर्ट, फिजिकल सपोर्ट और पानी पिलाओ पहल नाम से अलग अलग सेक्शन हैं।
"लीडर बनें" सेक्शन में, लोगों को जलवायु परिवर्तन और जल संकट के बारे में अपने सोशल मीडिया सर्कल में आर्टिकल शेयर कर बातचीत को लीड करने का मौका मिल रहा है। "डिजिटल सपोर्ट" के द्वारा राजस्थान से बाहर रह रहे प्रदेश के लोग भी इस कैंपेन को सपोर्ट कर सकते है, इसके लिए वह उपरोक्त आर्टिकल शेयर कर ERCP जल समझौतों के प्रति मुख्यमंत्री का आभार और समर्थन व्यक्त कर सकते हैं। इसके अलावा "फिजिकल सपोर्ट" में, लोगों को विश्व पर्यावरण दिवस पर क्लाइमेट चेंज से कमजोर हुए पर्यावरण की सार-संभाल करने के लिए प्लान इवेंट में भाग लेने का मौका मिल रहा है। जिसमें लोग एसएनएस प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध फॉर्म भरकर "पानी पिलाओ" इवेंट में भगीरथ परिंडे लगाने के लिए सोशल इवेंट टीम का सहयोग प्राप्त कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त, "सी इवेंट" में, एक वीडियो के माध्यम से पर्यवारण की चिंता करने वाले दो दोस्तों को फीचर कर जनता को अभियान के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
मिस्टर सीएम एसएनएस प्लेटफॉर्म पर पर्यावरण संरक्षण के लिए शुरू किये गये इस कैंपेन से लोगों का जुड़ना भी शुरू हो गया है और वह पानी पिलाओ इवेंट के फॉर्म भरकर इसकी सोशल मीडिया टीम से स्पोर्ट भी मांग रहे हैं तथा टीम के सहयोग से अपने अपने इलाकों में भगीरथ परिंडे लगा रहे हैं।
सियासी बातें , मिस्टर सीएम के SNS प्लेटफॉर्म पर एक नया ऑडियो पॉडकास्ट सेक्शन है जो राजनीतिक मुद्दों, नीतियों और सामाजिक चर्चाओं पर गहन विश्लेषण और जानकारी प्रदान करता है। यह पॉडकास्ट राज्य स्तरीय राजनीतिक दिशानिर्देशों, नीतियों के प्रभाव, सरकार द्वारा किए गए कार्यों और आमजन से जुड़े मुद्दों पर सही पक्ष को प्रस्तुत करता है, जिससे दर्शकों एवं श्रोताओं को व्यापक समझ और जानकारी प्राप्त होती है।
1. ERCP का किस्सा: यह पॉडकास्ट भजनलाल सरकार द्वारा 21 जिलों में जलधार लाने के लिए ERCP की मांग पर गंभीरता से कदम उठाने को रेखांकित करता है।
2. ERCP जल समझौता: यह पॉडकास्ट मिस्टर सीएम द्वारा 20 साल पुराने जल बंटवारे के विवाद को सुलझाने और ऐतिहासिक जल समझौते पर हस्ताक्षर करने की उपलब्धि पर प्रकाश डालता है।
3. भगीरथ बने भजनलाल: यह पॉडकास्ट मिस्टर सीएम सर के "नागरिकों की बाधाओं को पहचानकर तुरंत समाधान प्रदान करने और प्रगतिशील मार्ग प्रशस्त करने" के विजन को दर्शाता है।
"सियासी बातें" पॉडकास्ट सुनकर, आप राज्य स्तरीय राजनीति और नीति निर्माण की गहन समझ प्राप्त कर सकते हैं। सरकार द्वारा किए गए कार्यों और उनके प्रभावों के बारे में जान सकते हैं। महत्वपूर्ण सामाजिक मुद्दों पर विभिन्न दृष्टिकोणों का विश्लेषण कर सकते हैं। साथ ही मिस्टर सीएम सर के नेतृत्व और उनके कार्यों के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
मिस्टर सीएम भजनलाल शर्मा के सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म पर राज्य और राष्ट्र से जुड़े प्रशासनिक और राजनीतिक मामलों पर मुख्यमंत्री के विचार और उनकी प्राथमिकताओं पर बात की जाती है। समृद्ध और संपन्न राजस्थान निर्माण में मुख्यमंत्री का यह एसएनएस प्लेटफॉर्म अहम भूमिका निभा रहा है। एसएनएस प्लेटफॉर्म पर हाल ही शुरू किये गए प्योर ऑडियो सेक्शन में जनता से जुड़े मुद्दों की विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी पर विशेषज्ञों की राय से समीक्षा, मंथन और विवेचना की जाती है। आमजन को समर्पित इस ऑडियो सेक्शन का उद्देश्य किसी मामले की निष्पक्ष और मजबूत आवाज़ लोगों तक पहुंचाना है।
मिस्टर सीएम एसएनएस प्लेटफॉर्म पर लॉन्च हुए प्योर ऑडियो सेक्शन में विभिन्न प्रकार के पॉडकास्ट उपलब्ध हैं। इसमें आपको मुख्यमंत्री के कार्यों और निर्णयों का मधुरता से बखान करते गीत मिलेंगे, जिन्हें यंग जनरेशन को ध्यान में रखकर कंपोज़ किया गया है। मिस्टर सीएम सॉन्ग में श्रोताओं को अन्याय और अपराध को मिटाने वाले सीएम भजनलाल शर्मा के पावरफुल एक्शन की गूंज सुनाई देगी। वहीं प्योर ऑडियो सेक्शन का सियासी बातें पॉडकास्ट यंगस्टर्स को सियासी हलचलों से रूबरू कराएगा। इसमें राजनीतिक परिदृश्यों का वर्णन सत्य की आवाज़ को सुनाने और सत्य के माध्यम से युवा मानसिकता में सकारात्मक परिवर्तन लाने में सहायक होगा।
इसके अतिरिक्त प्योर ऑडियो सेक्शन में पानी की कहानी पर भी पॉडकास्ट लॉन्च किये गए हैं। पानी की बात इसलिए क्योंकि राजस्थान में पानी की ज़रूरत अन्य मूलभूत मांगों में सबसे बड़ी है। पानी का मुद्दा पॉडकास्ट में प्रदेश के सबसे महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट ईआरसीपी के पूरे घटनाक्रम को सहजता के साथ समझाया और बताया गया है कि किस तरह पूर्वी राजस्थान की एक परियोजना को राजनीतिक स्टंट बनाकर जनता को पेयजल की उपलब्धता से दूर रखा गया और कैसे मुख्यमंत्री बनते ही सीएम भजनलाल शर्मा ने ईआरसीपी समझौता करा कर जनता के लिए पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करने का सराहनीय कदम उठाया है।
मिस्टर सीएम SNS प्लेटफॉर्म संवेदनशीलता के साथ राज्य और राष्ट्र से जुड़े प्रशासनिक और राजनीतिक मामलों पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के विचारों और प्राथमिकताओं के बारे में जानकारी देने का एक मंच है। इसके आर्टिकल सेक्शन में राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों पर गहराई से बात कही जाती है।
पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना के मुद्दे को भी इसके आर्टिकल में बहुत अच्छे से समझाया गया है कि किस तरह राजनीति में उलझा 20 साल पुराना एक मामला मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के प्रयासों से ईआरसीपी के पानी की उम्मीद को धरातल पर उतार सका। उन्होंने कैसे इस मामले को सुलझाया और पूर्वी राजस्थान के लोगों की आस को कैसे पूरा किया, यह सारी जानकारी आपको इस आर्टिकल में पढ़ने को मिलेगी।
राज्य और राष्ट्र से जुड़े संवेदनशील मामलों पर मुख्यमंत्री के विचारों और प्रयासों की जानकारी देने वाले मंच मिस्टर सीएम के आर्टिकल सेक्शन में संवेदनशील और गहरी भावनाओं के साथ इंट्यूटिव कवरेज को शामिल किया गया है।
यहां आपको राज्य से जुड़े हर ज़रूरी मुद्दे पर लेख मिलते हैं। जैसे पेपर लीक का मामला, जो राजस्थान के लाखों युवाओं के लिए समस्या बना हुआ था, उसे कैसे सीएम सर ने हल किया और इसको जड़ से खत्म करने के लिए कितने कठोर कदम उठाए और वह कदम कितने कारगर साबित हुए ये तमाम जानकारी आपको इस आर्टिकल में मिलेगी।
मिस्टर सीएम SNS प्लेटफॉर्म संवेदनशीलता के साथ जनता के जनकल्याण की जानकारी देने का एक मंच है। इसके आर्टिकल सेक्शन एक्सटेंसिव कवरेज में राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों पर गहराई से बात कही जाती है।
जन कल्याण से जुड़े ईआरसीपी की हर बाधा को दूर करते हुए राजस्थान के लिए भगीरथ बने भजनलाल शर्मा ने कैसे जनता को पानी की सौगात दिलाने में अहम भूमिका निभाई इस पर लिखे गए एक लेख में इसको विस्तार से बताया गया है। अधिक जानकारी के लिए ये आर्टिकल पढ़ें....
मिस्टर सीएम का SNS प्लेटफॉर्म मुख्यमंत्री के निर्णयों और विचारों को जनता के बीच रखने का एक मंच है। जिसके आर्टिकल सेक्शन में जनता से जुड़े मुद्दों की गंभीरता के साथ विवेचना की जाती है। इसके एक्सटेंसिव कवरेज आर्टिकल सरकार के कामों का विस्तृत खाका प्रस्तुत करते हैं।
जैसे राजस्थान की कानून व्यवस्था को मज़बूती देने के लिए मुख्यमंत्री का एक्शन प्लान क्या है और इस पर अब तक कितना काम हुआ है। साथ ही इसको जानना क्यों ज़रूरी है।
मिस्टर सीएम SNS प्लेटफॉर्म संवेदनशीलता के साथ जनता के जनकल्याण की जानकारी देने का एक मंच है। इसके आर्टिकल सेक्शन कम्प्रेहैन्सिव कवरेज में घटनाओं और मुद्दों पर विस्तार से लिखा जाता है।
राम लला प्राण प्रतिष्ठा के पावन दिन के साक्षी बनें करोड़ों लोग शायद इस बात को नहीं जानते कि इस पावन बेला के आगमन में राजस्थान की कितनी बड़ी भूमिका रही है। साथ ही मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के प्रयासों से कैसे राजस्थान वासियों के लिए रामलला के दर्शन सुलभ किए गए हैं।
मिस्टर सीएम का SNS प्लेटफॉर्म मुख्यमंत्री के निर्णयों और विचारों को जनता के बीच रखने का एक मंच है। इसके आर्टिकल सेक्शन के एलेबोरेटिव कवरेज में राज्य से जुड़े गंभीर मुद्दों पर आलेख प्रकाशित होते हैं।
हत्या, बलात्कार, चोरी, डकैती में नंबर वन बन चुके राजस्थान की बिगड़ी कानून व्यवस्था को हमारे सिंघम मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शासन की बागडोर संभालते ही ऐसा संभाला कि एक ही दिन में राजस्थान की काया पलट हो गई। एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने अपराधियों को पकड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ी। क्या हार्डकोर, क्या हिस्ट्रीशीटर और क्या माफिया, हज़ारों की तादाद में अपराधी जेल की सलाखों के पीछे पहुंच गए।
मिस्टर सीएम के SNS प्लेटफॉर्म पर जब प्रवेश करते हैं तो प्राइम पेज पर देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा की एक बहुत ही आकर्षक छवि प्रस्तुत होती है। इस प्लेटफॉर्म का यूजर इंटरफेस सरल एवं आकर्षक है। SNS प्लेटफॉर्म पर कईं सेक्शन हैं जैसे वीडियो, ऑडियो, प्राइम इन्हीं सेक्शन में से एक है आर्टिकल्स जो कि एक बहुत ही प्रभावशाली एवं जानकारी से भरा सेक्शन है। जहां SNS प्लेटफॉर्म पर आने वाले आगंतुक (विजिटर ) को डबल इंजन सरकार द्वारा जनहित में किए गए कार्यों की जानकारी मिलती है। पेपरलीक पर एक्शन , एंटी गैंगस्टर्स टास्क फोर्स, ईआरसीपी जैसे विषयों पर सार्थक आर्टिकल यहाँ उपलब्ध है। कुछ आर्टिकल्स शॉर्ट फॉर्म में तो कुछ कई सब सेक्शन में बंटे हुए हैं। जैसे इन्टुइटीव कवरेज में शामिल है ईआरसीपी, पेपरलीक पर एक्शन , एक्सटेंसिव कवरेज में एंटी गैंगस्टर्स टास्क फोर्स, अटल जी का सपना पूरा आदि सरल भाषा में लिखे गए ब्लॉग हैं। इसके अलावा कम्प्रेहैन्सिव कवरेज, इलेबोरेटिव कवरेज में क्रमशः रामलला एवं राजस्थान में कानून व्यवस्था पर लेख उपलब्ध है। SNS प्लेटफॉर्म पर आने वाला विजिटर जब आर्टिकल्स सेक्शन के कम्प्रेहैन्सिव कवरेज में उपलब्ध रामलला पर लिखे गए आर्टिकल को पढ़ेगा तो उसे ना सिर्फ रामलला के दर्शन होंगे बल्कि राम भक्ति की एक अद्भुत छवि की अनुभूति भी होगी । आर्टिकल्स सेक्शन समय के साथ भजनलाल सरकार द्वारा किए गए कार्यों, योजनाओं और घोषणाओं संबंधी जानकारी के लेख से अपडेट किया जाता रहेगा।